Pushpa 2 The Rule Teaser release : you tube पर आते ही छा गए “फ्लावर नहीं फायर……” Allu Arju
Pushpa 2 The Rule का टीजर रिलीज हो गया है जिसने फैंस के बेसब्री को कई गुना बढ़ा दिया है। वहीं अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने इंटरनेट पर आते ही बवाल मचा दिया है।
लाल चंदन की तस्करी के कारण पुष्पा यानी अल्लू अर्जुन ने 2021 में बॉक्स ऑफिस पर जलवा बिखेर दिया था। अब एक्टर नए रूप में फिल्म के सीक्वल में होंगे। Pushpa 2 The Rule का टीजर रिलीज हो गया है जिसने फैंस के बेसब्री को कई गुना बढ़ा दिया है। वहीं अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने इंटरनेट पर आते ही बवाल मचा दिया है।
‘Pushpa 2 The Rule ‘ के टीजर मे तांडव मचा दिये अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन अपने अलग अलग किरदार निभाने वाले फिर से पुष्पा के रूप मे लौट आए हैं। टीजर में काफी अलग अंदाज नजर आ रहे पुष्पा भाऊ । Pushpa 2 The Rule मे कमरबंध, झुमका, घुंघरू और साड़ी पहने अल्लू अर्जुन तांडव मचाने के लिए तैयार हैं। allu arjun को एक ऐसे लुक में देखा गया है , जो आज से पहले भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में देखने को नहीं मिला है ।
‘पुष्पा‘ ने जलवा मचा रखा है you tube पर
Pushpa 2 The Rule के टीजर ने फैंस में बेसब्री बढ़ा कर रख दी है। दर्शको का दावा है कि ये फिल्म सिर्फ हिट नहीं, इतिहास रचेगी और बॉक्स ऑफिस पर बहुत सारे रिकॉर्ड भी तोड़ेगी। फिल्म की दीवानगी मिलने वाले टीजर के व्यूज से ही पता चल रहा है। ‘Pushpa 2 The Rule‘ के टीजर ने यूट्यूब पर आते ही बवाल मचा दिया है ।फिलहाल में यूट्यूब पर ‘पुष्पा’ का ही छाया हुआ है।
20 घंटे में ‘Pushpa 2 The Rule’ टीजर को मिले इतने व्यूज
‘Pushpa 2 The Rule’ का टीजर अल्लू अर्जुन के बर्थ डे (Allu Arjun Birthday) पर रिलीज किया गया है। Mayatri movie mekers ने यूट्यूब पर इस वीडियो को शेयर किया है। 20 घंटे के अंदर ही फिल्म के टीजर ने 38 मिलियन व्यूज को पार कर लिया है।
टीजर में दिखी हिन्दू आदिवासी संस्कृति की झलक
टीजर में हिंदू आदिवासी देवियों के सम्मान में मनाया जाने वाला जथारा सीक्वेंस दिखाया गया है। यह त्योहार है, जो कि तेलंगाना में सेलिब्रेट किया जाता है। तेलंगाना मे हर साल यह त्योहार मनाया जाता है।
फिल्म रिलीज होगी इस दिन
Pushpa the rule 15 अगस्त 2024 को स्वतन्त्रता दिवस के दिन आपके नजदीकी सिनेमा घरो मे लगेगी
Disclaimr : this news is a information only khabaraajkal24.com post a news for only information purpose