पवन सिंह ने किया ऐलान लड़ेंगे loksabha chunav 2024 निरदलीय, चुनाव लड़ने को लेकर तेजस्वी यादव ने दिया बयान; सियासत तेज होगी काराकाट मे : Tejashwi Yadav
Bihar Politics loksabha chunav 2024 मे भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने entry ले ली है साथ ही बिहार की politics गरमा गयी है। वही नेताओं के भी बयान सामने रहे हैं। इसी के साथ बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम Tejashwi Yadav ने काफी अनुभवी अंदाज में जवाब दिया है। वहीं पवन सिंह काराकाट लोक सभा सीट का सीधा मुकाबला भाकपा माले से राजाराम कुशवाहा और उपेंद्र कुशवाहा से होने जा रहा है।
loksabha chunav 2024 आसनसोल से लोकसभा चुनाव लड़ने से मना करने के कुछ दिनो बाद, भोजपुरी singer पवन सिंह ने बुधवार को ऐलान किया की बिहार के काराकाट संसदीय क्षेत्र से वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। पवन सिंह के सामने होंगे भाकपा माले से राजा राम कुशवाहा और NDA के उपेंद्र कुशवाहा ।
जिसको जहां से मर्जी से वहां से चुनाव लड़े:
loksabha chunav 2024 सियासत के बीच अब पवन सिंह के चुनाव मे लड़ने का ऐलान करने पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का भी बयान सामने आया गया है। Tejashwi Yadav ने दिया अपने अंदाज में बयान। उन्होने कहा कि भाई उनकी मर्जी है, काही से भी चुनाव लड़ सकते हैं जिसको जहां से मार्जि चुनाव वह वहां से लड़े। यही तो हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती है।
पवन सिंह ने बुधवार दोपहर को किया ऐलान लड़ेंगे loksabha chunav 2024;
अपने एक्स हैंडल पर लिखते हुए पवन सिंह ने कहा कि ‘माता गुरुतारा भुमेरु’ का मतलब साफ है कि मां इस भूमि से बहुत अधिक शक्तिशाली है “और मैंने अपनी मां से वादा किया था कि मैं इस बार चुनाव लड़ूंगा” और इसी कारण मैंने अब चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया हु । भोजपुरी के सुपर स्टार पवन सिंह ने कहा इसी कारण मैंने फैसला किया है कि मैं लोकसभा चुनाव 2024 मे काराकाट से लड़ूंगा। अब पवन सिंह के आने से बिहार politics की सियासत मे पारा गरम होना तय है।
loksabha chunav 2024 क्यों हो रही चर्चा?
अब सवाल उठ रहा है कि आखिर पार्टी की चर्चा क्यों हो रही है। इसके पीछे की वजह खुद पवन सिंह ही हैं। दरअसल, पवन सिंह बिहार के काराकाट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इसकी जानकारी बुधवार को उन्होंने सोशल मीडिया ‘X’ के जरिये सार्वजनिक की। हालांकि वो किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे, इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी है। ना ही उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। यही कारण है कि पार्टी को लेकर चर्चा हो रही है।
disclaimer ; this news for only information purpose khabaraajkal24 not responsible for any incident this news also reading by jagarn.com