PM मोदी ने कोग्रेस पर कसा तंज़ कहा ‘अगर राम का नाम लिया तो पता नही कब राम राम हो जाए :lok-sabha-election-2024
lok-sabha-election-2024 मे लोकसभा चुनाव को मद्दे नज़र रखते हुए उम्मीदवारों की घोषणा करने के बाद राजनीतिक दलों ने अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी जी ने राजस्थान के चुरू में रैली कर रहे हैं। इस समय पूरा राजस्थान कह रहा है… फिर एक बार मोदी सरकार पीएम ने ऐसा अपने भाषण मे कहा । कांग्रेस के घोषणापत्र पर निशाना साधते हुए PM मोदी जी ने कहा कि भाजपा घोषणा पत्र नहीं सकंल्प लेती है।
HIGHLIGHTS
- हर तरफ pm की गारंटी की चर्चा जोरों से हो रही है: PM Modi
- जो काम आज तक नहीं हुए, वो हमने 10 साल में करके दिखाए: PM Modi
lok-sabha-election-2024 को लेकर उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद राजनीतिक दलों अपनी अपनी प्रचार अभियान जोरों से शुरू कर दिया है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान के चुरू में रैली मे लोगो को संबोधित कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि पूरा राजस्थान कह रहा है… फिर एक बार मोदी सरकार।
वहीं, पीएम मोदी जी ने आज lok-sabha-election-2024 रैली मे कांग्रेस के घोषणापत्र पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा घोषणा पत्र नहीं जारी करती , सकंल्प लेती है। कहा कि जो काम आज तक हुआ है, वो तो अभी सिर्फ ट्रेलर है। अभी बहुत ज्यादा काम करना है। बहुत सारे सपने हैं, हमें देश को अभी बहुत आगे लेकर जाना है।
पीएम मोदी ने इसी के साथ साथ कांग्रेस पर एक बार और निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि राम का नाम अगर ले लिया तो पता नहीं कब राम-राम हो जाए।
लोगो से कही बात गारंटी के साथ
lok-sabha-election-2024 की रैली में पीएम मोदी ने आज कहा कि आज देश में लोग मोदी की गारंटी की चर्चा कर रहे है। मोदी की गारंटी कैसे पूरी होती है और कितनी रफ्तार से पूरी होती है, राजस्थान उसका जीता जागता उदाहरण है।
जल जीवन मिशन योजना के तहत लोगो के घर-घर में पानी का कनेक्शन देने का प्रयास किया जा रहा हैं। राजस्थान में तकरीबन 50 लाख घरों में पीने का शुद्ध पानी पहुचाने मे सफल हुआ है। कांग्रेस सरकार ने हमारी इस योजना में भी भ्रष्टाचार करने का मौका नहीं छोड़ती थी। परंतु अब उन कमियों को भी दूर किया जा रहा है।
पीएम मोदी : जब नीयत सही, तो नतीजे सही
lok-sabha-election-2024 राजस्थान सरकार मे 4.50 करोड़ जरूरतमंदों को हर महीने मुफ्त राशन भी देने का काम किया गया है । यानी जीवन के हर समय पर भाजपा सरकार गरीब के साथ खड़ी है। जो काम अब तक नहीं हुआ वो हमने 10 साल में करके दिखाए।इसलिए मैं कहता हूं- जब नीयत सही, तो नतीजे सही।
PM ने कहा
कांग्रेस ने देशहीत से ज्यादा हमेशा तुष्टिकरण को प्राथमिकता दी है। ये वही लोग हैं, जिन्होंने कोर्ट में जाकर कहा था कि प्रभु श्रीराम तो कल्पना हैं। अभी कुछ महीने पहले ही अयोध्या में, भव्य श्री राम मंदिर का सपना पूरा हुआ।पूरा देश प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मन रहा था, लेकिन कांग्रेस पार्टी खुलेआम हमारी आस्था का अपमान कर रही थी।
disclaimer
this news for informationational purpose only this news taken from jagarn.com