Lok sabha chunav 2024 PM Modi का बिहार में कर रहे हैं लगातार रैली

Lok sabha chunav 2024 PM Modi  का बिहार में कर रहे हैं लगातार रैली, महागठबंधन मे अभी भी सीटो को लेकर किचकिचाहट

lok sabha chunav 2024

Lok sabha chunav 2024 मे PM MODI  NDA  के पक्ष में महज एक हफ्ते के अंदर दूसरी जनसभा कर लिए। उधर महागठबंधन अभी भी प्रत्याशियों को को लेकर गंभीर है। पहले चरण का चुनाव-प्रचार धुवाधार होने लगा है लेकिन महागठबंधन की तरफ से किसी भी बड़े नेता की अब तक कोई बड़ी चुनावी रैली नहीं हुई है।

Lok sabha chunav 2024 highlights

lok sabha chunav 2024

  • पहले चरण में दो सभाएं कर चुके है pm मोदी , महागठबंधन का प्रचार ढीला-ढाला दिख रहा है
  • राजद के सभी प्रत्याशी करने लगे क्षेत्र भ्रमण, महागठबंधन अभी चुन रहा सुयोग्य प्र्तयशी

Lok sabha chunav 2024  मे सीट बटवारे के कारण महागठबंधन में असमंजस मे पड़ गया है। सीट बंटवारे में देरी के साथ शुरू हुआ आंतरिक तनाव के कारण  अब दल छोड़ने से लेकर कई  नेताओं की मुखरता तक पहुंच चुका है।

इसका एकमात्र कारण राजद को बताया जा रहा है, जिसने एकतरफा निर्णय लेते हुए कांग्रेस को कठिन क्षेत्र  में भेज दिया और अब अपने प्रत्याशियों के चयन में मनमानी किए जा रहा है। बाहरियों को अचानक आना घरवालों को रास नहीं आ रही है।

PM Modi अभी तक कर चुके 2 जनसभा

lok sabha chunav 2024

Lok sabha chunav 2024 की बिहार मे पहली जंसभा 4 अप्रैल को जमुई मे तो वही दूसरी जंसभा 7 अप्रैल को नवादा मे किया  गया । पहले चरण के तहत 19 अप्रैल गया और औरंगाबाद के साथ इन दोनों संसदीय क्षेत्रों में को मतदान होना है।

भाजपा फिर से फायदा उठाने की फिराक में

lok sabha chunav 2024

भाजपा तो जैसे इसी के इंतज़ार में थी। bjp के  प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह अपनी चौथी जीत के लिए जी जान लगा दिये हैं। राजद के पास गंवाने के लिए  कुछ नहीं है अगर  वह सफल हुए तो औरंगाबाद में उसकी पहली जीत का खाता खुलेगा ।

लालू यादव चाहते हैं RJD का दबदबा

विपक्षी क्रम के  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राय अगर मानी गई होती तो आज बिहार में महागठबंधन का आकलन कुछ और होता । राजद के कारण नहीं ऐसा नही हो पाया , क्योंकि राजद को  महागठबंधन में अपना दबदबा चाहिए था। नीतीश ने अलग राह चुन  ली तो यह हुआ कि अब सीट बंटवारे को लेकर  कोई पेच नहीं है , लेकिन लालू प्रसाद के रहते राजनीति बिना पेच का  हो ही नहीं सकती है ।

क्यों हुई देरी हो रही है महागठबंधन में सीट शेयरिंग में?

lok sabha chunav 2024

राजद की दबंगई के कारण Lok sabha chunav 2024 पहले चरण के नामांकन की तारीख  निकल जाने के बाद सीटों का बंटवारा हुआ है । राजद में अपना विरोध पहले ही प्रकट कर चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव। वही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. अनिल शर्मा कांग्रेस छोड़कर भाजपा मे शामिल हो गए हैं।

 

 

 

Disclaimer : यह न्यूज़ केवल इन्फॉर्मेशन के उदेश्य से लिखा गया है khabaraajkal24 इस न्यूज़ की पुस्ति नही करता यह न्यूज़ जागरण न्यूज़ से पढ़ा गया है

 

Leave a comment

Instagram
WhatsApp