Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है, कलश स्थापना के शुभ मुहूर्त के बारे मे जानने से लेकर मां की सवारी तक जाने
Chaitra Navratri 2024 कब स शुरू हो रही है :
Chaitra Navratri 2024 की शुरुआत 9 अप्रैल यानि की आज ही से शुरू हो रही है, जो 17 अप्रैल 2024 को सम्पन्न होगी. नवरात्रि का त्योहार हर साल में 4 बार आता है. लेकिन इनमें चैत्र की नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि का ज्यदा महत्व होता है.
Chaitra Navratri 2024 माँ की सवारी
आज 9 अप्रैल 2024 से Chaitra Navratri 2024 की शुरुआत हो रही है. हिंदू धर्म में इन 9 दिनों का विशेष महत्व है. नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा को समर्पित करते हैं, जिसमें माता के भक्त व्रत रखते हुए मां की पूर्जा पाठ करते हैं और कलश स्थापना भी करते हैं. नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है. और सबसे अच्छी बात ये है कि चैत्र नवरात्र के पहले दिन सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग बन रहे हैं. चैत्र नवरात्रि से ही नया हिंदू नव वर्ष की भी शुरुआत होती है. 9 दिनों तक चलने वाला ये पर्व 17 अप्रैल को माता की किरपा से सम्पन्न होगा.
मां होंगी घोड़े पर सवार Chaitra Navratri 2024 मे
इस साल Chaitra Navratri 2024 में माता दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आएंगी. घोड़े को मां दुर्गा का शुभ वाहन नहीं माना जाता है. ये युद्ध और प्राकृतिक आपदाओं का संकेत माना जाता है. सत्ता में परिवर्तन भी होता है.
शुभ योग Chaitra Navratri 2024
Chaitra नवरात्री 2024 के पहले दिन यानी 9 अप्रैल 2024 पर सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग का निर्माण होने वाला है. इस दिन अमृत और सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण सुबह 07:32 am से हो रहा है. ये दोनों योग evening 05:06 pm मिनट तक है.
कलश स्थापना के लिए आवश्यक सामाग्री
कलश स्थापना के लिए मिट्टी का बर्तन , जौ, मिट्टी, नीर से भरा हुआ कलश, मौली, , कपूर, रोली, इलायची, लौंग, साबुत चावल, साबुत सुपारी, सिक्के, अशोक या आम के पांच पत्ते, खड़ा नारियल, फल-फूल, चुनरी, सिंदूर, फूलों की माला और श्रृंगार पिटारी भी चाहिए. मां दुर्गा को लाल रंग सबसे ज्यादा पसंद है, इसलिए लाल रंग का ही कपड़ा खरीदें
Chaitra Navratri 2024 की महत्वपुण तिथियां
9 अप्रैल 2024 – नवरात्रि का पहला दिन – मां शैलपुत्री पूजा और घटस्थापना
10 अप्रैल 2024 – नवरात्रि दूसरा दिन – मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
11 अप्रैल 2024 – नवरात्रि का तीसरा दिन – मां चंद्रघंटा की पूजा
12 अप्रैल 2024 – नवरात्रि का चौथा दिन – मां कुष्मांडा की पूजा
13 अप्रैल 2024 – नवरात्रि का पांचवा दिन – मां स्कंदमाता की पूजा
14 अप्रैल 2024 – नवरात्रि का छ्ठा दिन – मां कात्यायनी की पूजा
15 अप्रैल 2024– नवरात्रि का सतवा दिन – मां कालरात्रि की पूजा
16 अप्रैल 2024- नवरात्रि आठवा दिन – मां महागौरी की पुजा
17 अप्रैल 2024 – नवरात्रि का नौवा दिन – मां सिद्धिदात्री की पुजा , रामनवमी
Disclaimer:
The information provided in this blog post titled “Chaitra Navratri 2024” on khabaraajkal24.com is intended for general informational purposes only. While we strive to provide accurate and up-to-date information, we make no representations or warranties of any kind, express or implied, about the completeness, accuracy, reliability, suitability, or availability with respect to the content contained herein.
We do not endorse or promote any specific beliefs, practices, or ideologies mentioned in this blog post. The inclusion of any links or references to external websites, products, services, or organizations does not imply endorsement by khabaraajkal24.com