(BJP Foundation Day)BJP के स्थापना दिवस पर PM Modi ने दी हार्दिक बधाई और किया ट्वीट

Ex(BJP Foundation Day)BJP के स्थापना दिवस पर PM Modi ने दी हार्दिक बधाई और किया ट्वीट

bjp foundation day

बीजेपी आज के दिन  अपना 45वां स्थापना दिवस(BJP Foundation Day) मना रही है. BJP की स्थापना 6 अगस्त 1980 को हुई थी.  जनसंघ से निकली बीजेपी आज दुनिया की सबसे  लोकप्रिय पार्टियों में शामिल है. बीजेपी के 45वा स्थापना दिवस के मौके पर PM मोदी ने देशभर में मौजूद पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं दीं.

bjp foundation day

पीएम मोदी ने उन सभी कार्यकर्ताओ के कड़ी मेहनत, संघर्ष और बलिदान को भी श्रद्धाभाव के साथ याद किया, जिन्होंने सालों तक पार्टी के नव निर्माण में अहम किरदार  निभाई.  पीएम मोदी ने कहा कि वह आज विश्वास के साथ यह कह सकते हैं कि बीजेपी देश की सबसे पसंदीदा पार्टी है, जिसने हमेशा ‘नेशन फर्स्ट’ को जहन में रखकर काम किया है.

bjp foundation day

पीएम मोदी का रोड शो गाजियाबाद में आज

लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. इस बीच आज बीजेपी का 45वा स्थापना दिवस(BJP Foundation Day) भी है. इस खास मौके पर और भी खास बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज के दिन  उत्तर प्रदेश की जनता के बीच पाहुच रहे हैं . पीएम मोदी आज गाजियाबाद में एक रोड शो करेंगे,  बीजेपी के स्थापना दिवस पर वह पश्चिमी यूपी में बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान को और तेज़ करेंगे

bjp foundation day

नंबर-1 पार्टी बनी भाजपा

बीजेपी की नींव सालो पहले  अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे दिग्गजों ने(BJP Foundation Day) 6 अप्रैल 1980 को रखी. 44 सालों में भाजपा  हर चुनौती  को पार कर आज देश की नंबर-1 पार्टी बन गई है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी लगातार आगे बढ़  रही है. देश के करीब 90 फी दी राज्यों में आज bjp का परचम लहरा रहा है.

bjp foundation day

bjp foundation day

 

disclaimer : this news is only informational purpose only

Leave a comment

Instagram
WhatsApp